विकासखंड मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पिण्डरूखी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिविर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 1538 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विकासखंड मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पिण्डरूखी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिविर में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 1538 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार  9  दिसंबर

रेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विकासखंड मेंहदवानी के अंतर्गत ग्राम पिंडरूखी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्कूली छात्राओं के साथ युवा, युवती एवं बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सिकलसेल, टी.बी.,एनीमिया, कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां प्रदान की गई। आज आयोजित शिविर में कुल 1538 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण दवाईयों के लिए अपना पंजीयन कराया। 90 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई जिसमें 9 लोगों की रिपोर्ट संभावित मिली। इसी प्रकार से टीबी हेतु 143 लोगों की जांच की गई जिसमें 60 लोगों की रिपोर्ट संभावित मिली, कुपोषित हेतु 110 की जांच की गई जिसमें 9 अति कुपोषित, 43 मध्यम कुपोषित और 58 सामान्य पाये गए। एनीमिया जांच में 101 में से 11 ग्राम से कम एवं 4 सामान्य पाये गए। अन्य बीमारियों की 581 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण में एएनसी के 23, सर्दी बुखार के 232, बीपी के 112, सुगर के 43, खुजली के 101 व सामान्य बीमारी के 70 मरीज पाये गए। वहीं आयुष विभाग के 330 लाभार्थी रहे। शिविर में पशु 40 शिकायतें, 22 सामान्य शिकायतें, राजस्व संबंधी 11 शिकायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की 110 शिकायतें भी शिविर में प्राप्त हुई। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार किया गया और आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह ने बताया कि शिविर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं आयुष विभाग के सौजन्य से लगाया गया है। इस सिविल में सिकलसेल, एनीमिया कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरुरी दवाईयां प्रदान की गयी हैं। रेवा प्रोजेक्ट अंतर्गत यह शिविर मेंहदवानी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिण्डरूखी में आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा श्रीमति निशा नापित, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेंहदवानी अरविंद बोरकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेंहदवानी एस.एस. मसराम जिला आयुष अधिकारी संतोष परस्ते, बी.एम.ओ. डॉ. चन्द्रशेखर धुर्वे, डॉ. मनोज उरैती, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित कुमार साहू, स्त्री रोग रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू परस्ते, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता दीवान, डॉ. समीक्षा, डॉ. गायत्री,डी.पी.एम. दिलीप कछवाहा, बी.आर.सी. संतोष सिंह ठाकुर, संकुल प्राचार्य अखिलेश झारिया, ग्राम पंचायत सचिव नारायण सिंह मार्को, जनशिक्षक महेन्द्र सिंह मसराम प्रभारी अधिकारी जिला जनसंपर्क चेतराम अहिरवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।