14 दिसंबर को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में आयोजित होगा जिला स्तरीय परवाज (रोजगार मेला) - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

14 दिसंबर को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में आयोजित होगा जिला स्तरीय परवाज (रोजगार मेला)


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार  8 दिसंबर

कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 14 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी में जिला स्तरीय परवाज (रोजगार मेला) का आयोजन किया जाएगा। आयोजित परवाज (रोजगार मेला) जिले के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा 2 पहिया, 4 पहिया वाहन मैकेनिक (सुजुकी मोटर्स, हीरो मोटर्स कोर्प, वी.ई.कॉमर्शियल व्हीकल), ब्यूटीशियन, प्रिंटिंग डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, GDA नर्सिंग, निर्माण कार्य (राज मिस्त्री, वेलडिंग, बढई, सोलर पैनल फिटर), कपडा मील (वर्धमान टेक्सटाइल्स, प्रतिभा सिटेक्स), बीमा कम्पनी, सेल्स मार्केटिंग ( शिव शक्ति एग्रीटेक), SIS सिक्यूरिटी, शोरूम, मॉल सुपरवाइजर, जन शिक्षण संस्थान डिण्डौरी सहित 20 कंपनियों के द्वारा लगभग 2000 युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 35 वर्ष की आयु के सभी युवक - युवती पात्र होंगे किसी भी प्रकार की शैक्षिक योग्यता रखने वाले इस मेले में भाग ले सकते है।रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक https://scnv.io/aQwg है। वेतनमान 7500/- से 18000/- (योग्यता अनुसार है। रोजगार मेला में आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट साइज फोटो, मार्कशीट की फोटोकॉपी, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।