सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ने ग्राम विक्रमपुर में बंजारा नाला और शिव के खेत के पास बने अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने अंगई में भी अमृत सरोवर डग आउट पोंड निर्माण का निरीक्षण किया। सीईओ सुश्री विमलेश सिंह ने अमृत सरोवर तालाबों के पिचिंग को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरोवर सिमितियों को विधिवत मछली पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत बजाग श्री जोसुआ पीटर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।