कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में 30 नवंबर को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्ग संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की
गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कार्य,बच्चों एवं शिक्षकों की विद्यायलय में शत
प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 03 स्तर पर ग्रेडवार शिक्षकों की रैंकिग करने, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई क्रियाशील बनाए जाने एवं जिले में स्वीकृत निर्माण
कार्य (शौचालय,भवन निर्माण,मरम्मत कार्य) गुणवत्ता पूर्वक करवाने हेतु
सहायक यंत्री,बीआरसीसी एवं उपयंत्री को निर्देशित किया गया।
अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु मॉडल प्रश्न पत्रों के
सेट तैयार करते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हुए शिक्षकों द्वारा अध्यापन
कार्य कराया जावे तथा बीईओ,बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी द्वारा सतत
मॉनिटनिंग की जावें। उक्त समीक्षा बैठक में जिला परियोजना समन्वयक, सहायक यंत्री,एपीसी,बीआरसीसी, उपयंत्री, प्रोग्रामर, लेखापाल एवं अन्य
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
रहे।
गणेश पाण्डेय आई
विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार 30 नवम्बर