उम्मीदवार के गणना अभिकर्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

उम्मीदवार के गणना अभिकर्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी


गणेश पाण्डेय, आई विटनेस न्यूज़ 24, गुरुवार 30 नवम्बर

भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है ।    निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थि उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे । प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा । इसकी एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी । जबकि दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकर्त्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा ।     निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि गणना के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम की प्रतियों के वितरण का काम पूरा होने तक मतगणना के अगले चक्र को प्रारंभ करने की प्रतीक्षा न की जाये । फोटो प्रतियों का वितरण और गणना का कार्य साथ-साथ किये जा सकेंगे । आयोग ने फोटो कॉपी का प्रबंध यथासंभव प्रत्येक गणना कक्ष में करने के निर्देश भी दिये ।