आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 जून, केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी में G- 20 शिखर सम्मेलन के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जून से शुरू की गई जन भागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत 15 जून को समापन कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय विद्यालय परिसर में G-20,NEP-2020 एवं FLN पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के गणमान्य विद्वान शिक्षाविद, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य,शिक्षक एवं पालक उपस्थित रहे। केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी के प्राचार्य आर एस उलाडी ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा वर्तमान परिदृश्य में नवीन शिक्षा प्रणाली-2020 एवं G-20 पर विचार प्रस्तुत किये,
केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक पंकज शुक्ला और एस के मेहरा द्वारा पीपीटी के माध्यम से G-20,NEP-2020 एवं FLN की बुनियादी बातों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका को समझाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सहायक जिला परियोजना समन्वयक अमित गोलिया ने वर्तमान शिक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभावी शिक्षा और शिक्षण की आवश्यकता पर NEP के संदर्भ में अपने विचार दिए और हर घर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति सभी का आह्वान किया। दूसरी ओर ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों के बीच G20 के बारे में साथ ही राष्ट्रीय शिक्षानीति2020, और FLN के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सूर्य प्रताप सिंह और राजेश कुमार पटले द्वारा किया गया।