आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 23 जून,जिले का जाना माना पेंटर कृष्ण कुमार नंदा जिसे लोग खुशबू पेंटर के नाम से भी जानते थे,लंबी बीमारी से लड़ते हुये आज 39 वर्ष पूर्ण कर नंदा परिवार को छोड़ देव लोक गमन कर गये।
कृष्ण कुमार ने संगीत के क्षेत्र में भी काफी अच्छा मुकाम हासिल किया था।
अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे पुरानी डिण्डोरी स्थित निज निवास से मुक्ति धाम को गमन करेगी
आई विटनेस परिवार मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है