त्रिस्तरीय उपचुनाव गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं में दिखी उत्साह - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

त्रिस्तरीय उपचुनाव गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं में दिखी उत्साह

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 13 जून, डिंडोरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बूड़न रै. में त्रिस्तरीय उपचुनाव में आज हुई वोटिंग  जिसमें मतदाताओं में गांव की सरकार बनाने को लेकर  खासा उत्साह देखा गया, मतदाताओं ने तपती धूप में लाइन में खड़े होकर अपने मत का उपयोग किया मतदाताओं का कहना था कि ग्राम विकास के लिए हम वोटिंग कर रहे हैं ।
बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो शांति पूर्ण ढंग से मतदान करने प्रशासन ने पूर्ण तैयारी की हुई थी।
डिंडोरी जिले के कई पंचायतों में आज मतदान हुआ जहां के जनप्रतिनिधियों की सरकारी नौकरी लग गई या उनकी मौत हो गई,वहा पर मतदान हुआ ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी कुछ माह पहले संविदा शाला शिक्षक में जिन जनप्रतिनिधियों का चयन हुआ उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था और उस स्थान पर रिक्त पद हो गए थे वहां पर राज्य निर्वाचन आयोग ने पुन: उप निर्वाचन कराने का फैसला लिया और आज जिले में इन स्थानों पर शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।