भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 13 जून,डिंडोरी के ग्राम कुकर्रामठ के ही रहने वाली एक महिला ने शिक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं, महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक रात में गलत नियत से घर पर आकर जोर जबरदस्ती की इसकी शिकायत महिला ने थाने पर आकर की है, शिकायत होने के महीनों बीत जाने के बाद शिक्षक के ऊपर कोई कार्यवाही ना होने के कारण शिक्षक के हौसले बुलंद हैं।
महिला का आरोप है कि शिक्षक के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आज भी पीड़ित महिला को परेशान करता है।
गौरतलब है कि शिक्षक के खिलाफ पहले भी गांव की कुछ महिलाओं सहित ग्रामीणों ने कोतवाली सहित सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आकर लिखित शिकायत की थी लेकिन शिक्षक के रसूख के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई।
बताया गया कि शिक्षक समनापुर विकासखंड के ग्राम खाम्हा मे पदस्थ है। इन पर कार्यवाही ना होने के कारण आज भी लोगों को डराते धमकाते फिर रहा है ।