भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 9 जून,डिंडोरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गहराता जल संकट ने ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों की कमर तोड़ कर रख दी है बूंद बूंद पानी के लिए ग्राम वासियों को परेशान होना पड़ रहा है ग्रामीण अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी समस्या को बतला चुके हैं ।लेकिन जिम्मेदार है कि जल संकट से निपटने समाधान करते नजर नहीं आ रहे विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीण लगातार अपना विरोध दर्ज कराते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा कोहनी देवरी में मंगलम सेक्टर की बैठक लेने जा रहे शाहपुरा विधायक के वाहन को कोहनी देवरी के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर रोक लिया ग्रामीणों के द्वारा विधायक के काफिले को रोकने से कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे बाधित हो गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक को हानि देवरी में कांग्रेस मंगलम सेक्टर की बैठक लेने के लिए शाहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी जा रहे थे जहां ग्रामीणों को विधायक शाहपुरा भूपेंद्र मरावी के आगमन की सूचना प्राप्त हो गई और ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों सहित नेशनल हाईवे पर बर्तन लेकर पहुंचे जहां विधायक शाहपुरा भूपेंद्र मरावी का ग्रामीणों ने रास्ता रोक लिया और ग्रामीण विधायक से पानी की मांग कर अपना विरोध दर्ज कराने लगे ग्रामीणों की समस्या सुन विधायक ने संबंधित अधिकारियों को संपर्क कर तत्काल समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए शाहपुरा विधायक के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया तब जाकर नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हुआ ।