गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 21 जून,डिंडोरी जिला मुख्यालय से नजदीकी मंडला रोड पर खर्मेर नदी के पास लूटगांव कछरा टोला निवासियों ने बिजली की समस्या को लेकर कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया। ग्राम वासियों का कहना है कि हमको कई सालों से बिजली नहीं मिल रही है।
मौके पर तहसीलदार ने पहुंचकर जनता को समझाइश देकर मामले को शांत किया। वही कनिष्ठ अभियंता रामचरण तिवारी आम जनता के द्वारा लगाए गए जाम को सही ठहराते नजर आए ,और कहा तुम्हारी जगह हम होते तो हम भी यही करते।ग्राम वासियों ने मुख्य मार्ग पर बीच रास्ते में एक बडे से पेड़ का टुकड़ा रखकर रास्ता जाम कर दिया है। पुलिस और तहसीलदार के पहुंचने और समझाइश देने के बाद ही लोगों ने रास्ता छोड़ा।