भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 15 जून, डिंडौरी जिले के सबसे बड़े जलाशय बिलगांव बांध से मछली मारने को लेकर समिति के बीच मे ही विवाद हो गया है, लगभग 400 सदस्यों वाली सहकारी समिति दो फड़ में बट गई है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के चलते दोनों पक्षों के द्वारा कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर जांच की मांग की जा रही है।
बिलगांव बांध की मछुआ समिति में लगभग चार सौ सदस्य है, 11 हेक्टेयर में फैले इस बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण सहित वंशानुगत मछली मारने वाले समिति सदस्य है, वही समिति के अनेक सदस्यों ने समिति अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए, समिति के अन्य सदस्यों को मछली नही मारने देने और बाहर से शिकारियों को बुला कर ठेके पर मछली मारने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत कलेक्टर सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी से की है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली है समिति सदस्यों के बीच का ही विवाद है, जिसकी शिकायत मिली है वही समिति अध्यक्ष द्वारा भी समिति में पारित प्रस्ताव के अनुसार बाहर से शिकारियों को बुला कर मछली मारने हेतु आवेदन किया गया था जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।