गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 जून,डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जिले मे अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु जिला गत दिवस आबकारी विभाग द्वारा वृत्त बजाग में अवैध शराब बिक्री संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर टीम बनाकर जांच किया गया। जिसमे अमित साहू निवासी बजाग के कब्जे से 09 पाव मेक्डावल रम, ओम सिंह पिता कल्लू सिंह निवासी महावीर टोला से 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब, तरुण सिंह पिता विष्णु सिंह निवासी कोसमडीह से अवैध शराब की तलाशी पर शराब जप्त नही होने की स्थिति में खाली तलाशी पंचनामा तैयार किया गया है। रात्रि 8 बजे पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के संबंध में जबलपुर बस स्टैंड की जाँच की गई। इसके बाद जलाराम पेट्रोल पम्प के पास वार्ड न 2 में जित्तू उर्फ़ जीतेन्द्र राजपूत के दूकान की तलाशी लेने पर 650 एमएल हंटर बियर 11 नग एवं केनयारी एवं हंटर बियर के 22 नग, 5 नग पाव मेक्डावल रम बरामद कर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। इस प्रकार आबकारी द्वारा पंजीबद्ध प्रकरणों में जप्त 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब एवं 09 पाव मेक्डावल रम की अनुमानित कीमत 3 हजार रुपये है। उक्त प्रकरण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) “क“ तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इस कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी एम.आर. उइके, आबकारी उपनिरीक्षक सम्हर सिंह धुर्वे, आबकारी आरक्षक रामभरोस ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।