भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 9 जून, मध्य प्रदेश राज्य आदिवासी कोल महापंचायत परगना डिंडौरी के राज्य सचिव अशोक सरैया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश राज्य आदिवासी कोल महापंचायत परगना डिंडोरी के तत्वधान मैं
अमर शहीद बिरसा मुंडा कोल शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता कोल महापंचायत के राज गौटिया, धरमू सिह सरैया के द्वारा किया गया
इस अवसर पर डिंडौरी नगर परिषद के समस्त पार्षद गण एवं नगर परिषद के सरकारी कर्मचारी गणो के साथ साथ भारी संख्या में आम नागरिक गण उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए अशोक सरैया ने कहा अमर शहीद बिरसा मुंडा जी का जन्म झारखंड राज्य के रांची तहसील के उलीहातू गांव में 15 नवंबर 18 75 जन्म हुआ था बिरसा जन्म से ही समाज के साथ अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ उलगुलान छेड़ा बिरसा मुंडा अपने 25 वर्ष के उम्र में अंग्रेजो के खिलाफ कोल विद्रोह छेड़ दिया कोल विद्रोह के इस महानायक को अंततः अंग्रेजो के द्वारा छल कपट षडयंत्र पूर्वक पकड़ कर जेल में बंद कर दिया गया था जेल में संदिग्ध अवस्था में बिरसा मुंडा जी को 9 जून 1900 में जेल के अंदर अंग्रेजो के द्वारा हत्या कर दिया गया था
अशोक सरैया ने अपने उद्बोधन में आगे यह भी कहा कि नगर पंचायत डिण्डौरी के द्वारा आज से 2 वर्ष पूर्व बिरसा मुंडा स्मारक स्थल तक सीसी रोड बनाए जाने को लेकर भूमि पूजन किया गया था
बह रोड आज तक नहीं बना कृपया शीघ्र बनवाया जाए तत्पश्चात नगर पंचायत के सीएमओ के द्वारा आश्वासन दिया गया कि रोड जल्द बनाया जाएगा