गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 22 जून,डिंडोरी विगत दिनों मंडला मुख्य मार्ग पर खरमेर नदी के पास बिजली ना मिलने से आक्रोशित होकर लुटगांव कछरा टोला के निवासियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था।जिसके बाद उत्कर्ष ब्यौहार की शिकायत पर थाना कोतवाली जिला डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम लुटगाँव के दीपक सिंह पिता विष्णु सिंह, उजियार पिता बाबूराम, तरुण पिता उनिराम एवं उनके साथ गाँव के ही अन्य 8-10 व्यक्तियों पर धारा 341,147 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्राप्त आवेदन पत्र में दीपक सिंह पिता विष्णु सिंह,उजियार पिता बाबूराम, तरुण पिता उनिराम एवं उनके साथ गाँव के ही अन्य 8-10 लोगो के द्वारा मिलकर खरमेर नदी, मंडला रोड पुल के पहले डिण्डौरी मंडला मुख्य मार्ग पर लकड़ी, बल्ली एवं पत्थर लगाकर गाँव पर बिजली नहीं है कि बात को लेकर चकाजाम कर डिण्डौरी मंडला मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया गया,
जिससे लगभग 3 घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा | हालांकि पुलिस ने चक्का जाम करने वाले लोगों को समझाने की काफी कोशिश की,लेकिन प्रदर्शनकारी सुनने को तैयार नहीं थे। तकरीबन सुबह 9 बजे से शुरू हुआ चक्का जाम करीब 3 घंटे बाद खुल पाया | सड़क जाम को हर मर्ज की दवा मानने वाले प्रदर्शनकारी, राहगीरों की समस्या से बेफिक्र होकर जम जाते हैं | घंटों लगने वाले जाम में आम जनता को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है ।
प्रदर्शनकारियों के बवाल और हंगामे से बेवजह लोगों को घंटो खड़े रहकर परेशानी उठानी पड़ती है, तथा कई बार गंभीर पेशेंट को ले जा रही एबुलेंस भी जाम की शिकार हो जाती है | सड़क जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त हो गयी है । केस दर्ज करके प्रदर्शनकारियों पर ठोस कार्रवाई भी की जायेगी, हाल में सड़क जाम करके प्रदर्शन करने के मामले में केस दर्ज करके पुलिस यह संदेश देने का प्रयास भी किया है ।