गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 15 जून,डिंडोरी अनुष्का सोनी ने अपने अथक प्रयास एवं परिश्रम से माता पिता के मार्गदर्शन में नीट 2023 की परीक्षा में 578 अंक प्राप्त कर अपने और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। साथ ही उसने अपने जिले का गौरव भी बढ़ाया है। उन्होंने घर पर ही ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त कर यह सफलता अर्जित की है और अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है अनुष्का सोनी श्रीमती एसबी सोनी सेवानिवृत्त एलएचबी सीएचसी शाहपुरा की नातिन एवं कार्यालय कलेक्टर डिंडोरी की वित्त शाखा में कार्यरत राजेश सोनी की सुपुत्री हैं। इस सफलता में उनकी माता श्रीमती प्रीति सोनी का विशेष योगदान है। अनुष्का को इस सफलता के लिए उनके परिवार के सदस्यों एवं मित्र जनों द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई है।