राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 18 जून,जिला डिंडोरी /शहपुरा थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव में चलाया ऑपरेशन अभिमन्यु अभियान, पुलिस मुख्यालय महिला शाखा भोपाल द्वारा बालकों एवं पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक पूर्वाग्रह मुक्त सकरात्मक व्यवहार विकसित करने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन " अभिमन्यु " अभियान को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के निर्देशन में आज दिनांक 18/06/2023 को शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के द्वारा थाना स्टाफ के साथ मानिकपुर गांव में ऑपरेशन " अभिमन्यु " अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम जनों को अभियान का मुख्य उद्देश्य विकसित समाज के निर्माण हेतु महिला एवं पुरुषों की सहभागिता एवं महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं पुरुषों को महिलाओं के प्रति जागरूक, संवेदनशील व सकारात्मक व्यवहार विकसित करने व समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद, जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोड़ूंने, पूर्वाग्रह मुक्त समाज का निर्माण करूंने व महिलाओ के साथ बराबर का व्यवहार, करने सबंधी जानकारी बताकर "अभिमन्यु" शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं महिलाओं के साथ लैंगिग भेदभाव नही करने बराबरी का स्थान देने एवं नारी को उसकी योग्यता के अनुरूप उन्नति का समान अवसर देने हेतु स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के संबंध में शपथ दिलाई गई,शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया, विष्णु दत्त चतुर्वेदी, जुबेर अली, मनोज पटेल, संदीप चतुर्वेदी,सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।