राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 जून,जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया खुर्द में सरपंच पति चला रहा ठेकेदारी प्रथा,ग्रामीणों के अनुसार पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव शासकीय भूमि खसरा नंबर 83 प्रस्तावित हुआ था, किंतु सरपंच पति अपनी मनमानी करते हुए खेतों के बीच में जहां पर ना तो ग्रामीणों की जरूरत है, और ना ही नाला-झुरका है, वहां पर पुलिया का निर्माण करवा रहा है, इस संबंध में सरपंच से बात करने पर, सरपंच पति आगे आकर कहता है, कि मैं सरपंच पद के लिए अधिकृत कर दिया गया हूं अपनी पत्नी के द्वारा, जो भी बात करना है तो मुझसे करिए, पुलिया के संबंध में बात करने पर सरपंच पति द्वारा बताया गया कि मैं पुलिया को ठेके में दे दिया हूं! कुंडम के झारिया ठेकेदार को, अनुपयोगी जगह पर पुलिया निर्मित हो रही है,इस संबंध में बात करने पर सरपंच पति कहता है कि उपयंत्री ही बता पाएगा कि वह कैसे टी. एस. जारी कर दिया! गौरतलब है कि लेआउट डालने का दायित्व उपयंत्री का होता है, फिर ऐसे अनुपयोगी जगह पर उपयंत्री के द्वारा कैसे लेआउट डाल दिया गया! जो अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, इस संबंध में उपयंत्री से बात करने पर उपयंत्री भाजीपाले के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया! ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री इन तीनों को अपने मन से ही कार्य करना है, तो क्यों ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करवाया जाता है! इस विषय पर शासन प्रशासन को जांच करनी चाहिए और संबंधितों की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे इन लोगों की मनमानी पर लगाम लग सके!