भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 जून, डिंडौरी में जब वर्दी ही नशे में हो तो बेख़ौफ़ शराब माफिया को किसका डर ऐसा ही एक नजारा रात दस बजे डिंडौरी नगर के मध्य स्थित राज्य परिवाहन के बस स्टेंड में देखने को मिला ।
बस स्टैंड में खुले आम अवैध रूप से बेची जा रही शराब का शौक फरमाते महिला थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हेमालसिंह और अजाक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक चंदन सिंह, वर्दी में सार्वजनिक स्थल में शराब पीते मीडिया के कैमरे में कैद हो गये, पर मीडिया के कैमरे को देखते ही इनके होश उड़ गये और सवालों के जवाब में मौन हो गये, पर शराब माफिया अपनी धौंस और अकड़ दिखाने का प्रयास करता रहा, तब तक मीडिया पर्सन ने अपना काम करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया।
आप भी देखिये नगर में प्रतिबंध के बाद भी, किसके संरक्षण में खुलेआम शराब बेची और परोसी जा रही है।