गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 21 जून,डिंडोरी जिले में फर्जी अधिवक्ताओं के संबंध में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष सुनील भवेदी द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं द्वारा एक शिकायत पत्र अधिवक्ता संघ को देकर अवगत कराया गया है कि जिले की कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने आप को अधिवक्ता बताकर मोटर दुर्घटना से पीड़ित पक्षकारों को गुमराह किया जाता है और उनसे अनाप-शनाप राशि वसूल की जाती है जिससे पक्षकारों को आर्थिक क्षति के साथ मानसिक क्षति का सामना भी करना पड़ता है। इस संबंध में कुछ पक्षकारों द्वारा पुलिस विभाग में शिकायत भी की गई थी लेकिन आज तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। तथाकथित अधिवक्ताओं की पक्षकारों से फ्री करने के कारण अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय करने वाले संघ के सदस्यों के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कुछ जानकारी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील भवेदी द्वारा एक पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को दी गई है और कार्यवाही की मांग की गई है।