गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 जून, डिंडोरी। विश्व सिकिल सेल दिवस के अवसर पर सिकल सेल एनीमिया रोग के रोक थाम व आम जन में सिकल सेल रोग के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय डिण्डौरी से हेतु रैली का आयोजन किया गया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिला चिकित्सालय डिण्डौरी से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह मरावी, नोडल अधिकारी सिकिल सेल एनीमिया डाॅ. मनोज उरैती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिलीप कछवाहा, एन.एच.एम. डॉ पंकज तिवारी और जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी की टीम मौजूद थी। जिला चिकित्सालय डिण्डौरी से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रट चौराहा में उक्त रैली का समापन हुआ।
जिला चिकित्सालय डिण्डौरी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क सिकिल सेल एनीमिया शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र -219, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र -22 एवं 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर सिकिल सेल एनीमिया का निःशुल्क जांच/स्कीनिंग हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले भर में 1148 लोगों की सिकल सेल की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें प्रारंभिक जांच (सॉल्युबिलिटी टेस्ट) में 141 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। जिनकी कंफर्मेशन जांच की जाएगी। आमजनों से ग्राम की आशा कार्यक्रर्ता, ए.एन.एम. एवं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर सिकिल सेल एनीमिया की निःशुल्क जांच कराने की अपील की गई है। जांच उपरांत रोगी सकारात्मक पाये जाने पर निःशुल्क दवाईयां प्राप्त कर सकता है।