गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 19 जून विधानसभा के आगामी चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर डिंडौरी जिले को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं व्हीव्ही पेट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) आज 15 जून से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डिंडौरी में ईव्हीएम की एफएलसी का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा द्वारा राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम गोडाउन के कक्षों को खोला गया है। जहां भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इंजीनियर्स द्वारा ईव्हीएम की एफएलसी कार्य शुरू किया। ईव्हीएम गोडाउन में मोबाईल/अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस प्रतिबंधित किया गया है। एफएलसी कार्य की बेबकास्टिंग कराई जा रही है। जिलें में 1168 बी.यू. 988 सी.यू. एवं 1000 व्ही.व्ही.पी.ए.टी उपलब्ध है। जिनकी एफ.एल.सी. का सम्पूर्ण कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर्स द्वारा की जावेगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इंजीनियर्स द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्री एफएलसी हेतु व्हीव्हीपीएटी में सिम्बल लोड करने की कार्यवाही को स्क्रीन में प्रदर्शित कर किया गया। रानैतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा डमी मतपत्र का लोड किये गये सिम्बल से मिलान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार एफएलसीकार्य के समय उपस्थित रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एफएलसी नोडल श्रीमति निशा नापित, ईव्हीएम नोडल शिवम सिन्हा, ईव्हीएम सहायक नोडल पंकज सोलकी तथा अनुविभागीयअधिकारी डिंडौरी रामबाबू देवांगन, निर्वाचन पर्यवेक्षक राकेश अवधिया सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।