दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 जून,डिंडोरीकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विकास मिश्रा ने अनियमितताओं एवं महिला पंच, महिला मेटो से अभद्र व्यवहार के चलते दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत मेंहदवानी की ग्राम पंचायत मनेरी के ग्राम रोजगार सहायक प्रताप सिंह मरावी को स्वयं के एवं सैकड़ों फर्जी जाबकार्ड से राशि आहरित करने, ग्रामपिण्डरई माल में 50 से अधिक शौचालय का कागजों में निर्माण कर राशि आहरण करने, आवास निर्माण की राशि आहरण एवं लगभग बीते पांच माह से ग्राम पिण्डरई रैयत में मनरेगा के तहत एक भी मस्टर रोल जारी नहीं करना और मस्टर रोल जारी न करने की धमकी देने जैसे कृत्य शामिल हैं। इसके लिए प्रताप सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था जिसका संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। 
इसी तरह जनपद पंचायत डिंडौरी की ग्राम पंचायत पाकरबर्घरा के ग्राम रोजगार सहायक  अशोक कुमार चंदेल को नवीन पदस्थापना पर नियमित रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।