गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 जून,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. l उन्होंने एलान किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहनें ही सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करवांएगी. l सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए लाडली बहना सेना बनाई जाएगी. l लाडली बहना सेना सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करेगी. l बालाघाट में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सब कुछ काम लाडली बहनों के हाथों में सौंपने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज मलाजखंड के लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. l लाडली बहना सम्मेलन में उन्होंने एलान किया कि मध्य प्रदेश के छोटे-बड़े गांव में लाडली बहना सेना तैयार की जाएगी. l एमपी में अब ड्रेस कोड में दिखेगी शिवराज की लाडली बहना सेना, कटनी के प्रयोग को MP में लागू करने का प्लान है l
घरेलू हिंसा के मामलों से निपटेगी 'लाडली बहना सेना'
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के अलावा कि लाडली बहना योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचे, महिलाओं की यह सेना घरेलू हिंसा के मामलों से भी निपटेगी और असामाजिक तत्वों को ठीक करेगी. यह आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर महिलाओं को एकजुट करेगा l.
शराब के अहाते होंगे बंद
सीएम शिवराज ने महिलाओं से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि राज्य में एक अप्रैल से आहते (शराब की दुकानों से जुड़े पीने के स्थान) बंद कर दिये जाएंगे और सड़क किनारे और पार्कों में शराब पीते पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. l राज्य में पांच मार्च को लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह की सहायता कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी.
8 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
शिवराज सरकार का लक्ष्य राज्य में एक करोड़ महिलाओं तक पहुंच बनाना है. l राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल में विधानसभा में पेश किए गए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. l