गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 जून,डिंडोरी नगर परिषद द्वारा कचरे के निपटारे के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन गाड़ियां लोगों के घरों में जाकर कचरा इकट्ठा करती है। लोगों के घरों से कचरा इकट्ठा कर लेना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है तो उस कचरे का सही निपटारा करना।
घरों से इकट्ठा किए गए कचरे के संग्रहण और निपटारे के लिए विगत महीनों पहले नगर से बाहर रयपुरा के पास खुली और खाली जमीन पर कचरा डंप किया जाता रहा। खुले में कचरा डंप किए जाने के कारण कचरा यहां वहां फैलने लगा। जिससे लोगों ने आपत्ति उठाई। उसके बाद कचरा ग्राम हिनौता के पास डंप किया जाने लगा लेकिन कुछ समय बाद वहां के रहवासियों और पंचायत ने इस पर आपत्ति उठाई और फिर वहां से भी स्थान बदल दिया गया। वर्तमान समय में नगर के सभी वार्डों से इकट्ठा किया गया कचरा नगर के बीचों बीच नर्मदा गंज शांति नगर शमशान घाट के पास में ही डंप किया जाने लगा।जिसके एक ओर ऊंची दीवार है लेकिन दूसरी ओर नर्मदा नदी की तरफ कोई भी दीवाल नहीं है। जिसके कारण लोगों के घरों से निकला हुआ अपशिष्ट पदार्थ कचरा पॉलिथीन कागज सब कुछ उड़कर नर्मदा नदी में जाता है और नर्मदा नदी को प्रदूषित करता है। साथ ही खुले में कचरा डंप किए जाने के कारण वहां पर गाय बैल भी कचरे को खाते हैं जिसमें पॉलिथीन कांच,सिरिंज अन्य सामग्री होती है। जो जानवरों के लिए भी घातक होती है।जिसे खाकर जानवर बीमार पड़ते हैं और मर भी सकते हैं। हालांकि नगर प्रशासन के पास नगर से निकले हुए कचरे को डंप करने के उचित स्थान की समस्या बनी हुई है परन्तु जिस स्थान पर भी कचरा डंप किया जाता है वहां पर कचरे के निपटारे के लिए उचित व्यवस्था कर दी जाए जिससे कि अपशिष्ट पदार्थ कचरा उड़कर नर्मदा नदी में ना जा सके साथ ही गाय बैल जैसे जानवर भी उसे ना खा सकें। ऐसी व्यवस्था करने के बाद ही कचरे को डंप किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि कलेक्टर मिश्रा के द्वारा विगत कई महीनों से मैया अभियान चलाकर नर्मदा नदी को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया गया है। ऐसी स्थिति में तो नगर परिषद मैया अभियान को कभी पूरा नहीं होने देगी। जबकि नगर और नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का जिम्मा भी नगर पंचायत का ही है। हालांकि नगर पंचायत के द्वारा मैया अभियान में पूरा सहयोग किया जाता है। फिर भी नगर पंचायत के द्वारा नर्मदा नदी के निकट नगर से निकला हुआ अपशिष्ट और कचरा डंप किया जाना समझ से परे है।