भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 14 जून,डिंडोरी जिला मुख्यालय में विगत कुछ दिनों से शराब माफिया लगातार सक्रिय है। जिला मुख्यालय में अब तक निकोबार शराब की खेप पकड़ी जा चुकी है। कल दिनांक 13 जून मंगलवार को जबलपुर रोड सुब खार में स्थित अपना ढाबा के संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही अवैध शराब बरामद की गई आरोपी गुल्लू खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें चाबी से शराब लाना बताया गया। इसकी तस्दीक की जा रही है आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया और वाहन को जप्त कर लिया गया है।पुलिस ने दबिश देकर हुंडई कार क्रमांक MP 20 CG 7518 जोकि आरिफ खान के नाम से पंजीकृत है ।भारी मात्रा में शराब बरामद की। 3 पेटी जीनियस व्हिस्की और 2 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1 शराब जप्त की गई है। जब तक की गई शराब की कीमत लगभग 37000 बताई जा रही है। जबकि गई गाड़ी में प्रेस का लिखा हुआ होना संदेह को जन्म देता है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी सीके सिरामें से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में प्रेस लिखा हुआ है इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी से ली जाएगी कि आरोपी जिला जनसंपर्क विभाग में अधिमान्य पत्रकार के रूप में पंजीकृत है या नहीं। साथ ही गाड़ी में आगे और पीछे लिखे हुए नंबरों में थोड़ा अंतर है इस बात की भी जांच करके नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।