भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 12 जून,डिंडोरी विगत कई महीनों से लगातार जिला मुख्यालय में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 15 तक हर वार्ड में खुलेआम अवैध शराब पान ठेलों किराना दुकानों, होटलों में बेची जा रही है शासन के नियमानुसार जिला मुख्यालय को नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर दूर तक शराब मुक्त रखने का फरमान जारी किया गया था। शासन द्वारा जारी किया गया फरमान कागजों तक सीमित रहा। नर्मदा नदी के महज 500 मीटर की दूरी पर ही शराब की बिक्री जोरों पर है। आए दिन शासन स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाकर कर्तव्यों की इतिश्री की जा रही है। गौरतलब है कि शराब के काले कारोबार की जानकारी सत्तारूढ़ पक्ष और विपक्ष दोनों को है। वहीं दूसरी ओर पक्ष विपक्ष के सफेद पोश नेता भी काले कारोबार में लिप्त नजर आ रहे हैं।
शराब ठेकेदार नागेन्द्र यादव की नीली स्कूटी भी अखबार की सुर्खियां बटोर रही है। बार बार पकड़े जाने के बाद भी दूसरे दिन ही स्कूटी शराब बांटते नजर आती है। आखिर जिला मुख्यालय में किसकी सह पर इतना बड़ा काला कारोबार चल रहा है। अफसोस तो इस बात का है कि लगातार मीडिया के द्वारा यह बात अधिकारियों के संज्ञान में लाई जा रही है। फिर भी ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होते दिखती है।
जिम्मेदारों से बात करने पर यही बात सामने आती है कि कार्यवाही हो रही है यदि कार्यवाही हो रही है तो शराब कैसे बिक रही है? इस संबंध में जब विधायक ओमकार मरकाम से बात की गई तो उन्होंने भी वही कहा कि इस संबंध में कई बार प्रयास कर चुका हूं कि शराब ना बिके। भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया से बात करने पर उनके द्वारा भी यही कहा गया कार्यवाही हो रही है लेकिन चोरी-छिपे शराब बिक रही होगी।देखने वाली बात यह है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कार्यवाही की बात ही कह रहे हैं ।
वही पुलिस अधीक्षक और उप जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा भी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।
इनका कहना है
जहां भी शराब की अवैध बिक्री की जानकारी मिलती है निश्चित तौर पर वहां कार्यवाही की जाती है।
"संजीव सिन्हा"
पुलिस अधीक्षक डिंडोरी
जहां भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जानकारी मिलती है निश्चित रूप से स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मामला पंजीबद्ध किया जाता है और प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है।
"एम,आर, उइके" सहायक जिला आबकारी अधिकारी
शासन द्वारा डिंडोरी जिले में नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर की दूरी पर शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है चोरी छुपे शराब की बिक्री की जाती होगी ऐसा हो सकता है।
"अवध राज बिलैया" भाजपा जिला अध्यक्ष
पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी जिले में शराब की बिक्री की जानकारी मिलती है कई बार मैंने भी अपने स्तर से और शासन स्तर से भी इसे रोकने का प्रयास किया है।
"ओमकार मरकाम" विधायक डिंडोरी