गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 जून,डिंडोरी।भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। उक्त प्रश्नोत्तरी विकासखंड स्तर से प्रारम्भ होकर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगी। प्रश्नोत्तरी का प्रथम चरण विकासखंड स्तर पर 16 जून को डिंडौरी जिले के समस्त विकासखंडों में एक साथ गणमान्यजनों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया है। प्रश्नोत्तरी आरबीआई अधिकारी सुधीर केसरवानी, सहायक महाप्रबंधक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी रविशंकर, अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा संपंन्न कराया गया है। जिसमें कि वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी-20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए। 04 जुलाई को प्रश्नोत्तरी का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।