भीषण गर्मी और उमस से भरी दोपहर में बारिश की 2-4 बूंदों ने दी राहत और फिर बढ़ गई उमस - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भीषण गर्मी और उमस से भरी दोपहर में बारिश की 2-4 बूंदों ने दी राहत और फिर बढ़ गई उमस

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 13 जून,डिंडोरी जिला मुख्यालय में इस समय भीषण गर्मी से लोग परेशान है कूलर पंखे काम नहीं कर रहे।38 से 40 डिग्री के बीच पारा चल रहा है। 13 जून मंगलवार को दोपहर लगभग 4:00 जिला मुख्यालय में पानी की 2-4 बूंदों  ने लोगों को राहत  दी । लेकिन अगले ही पल फिर मौसम का मिजाज बदल गया और फिर लोगों के चेहरे की रौनक जाती रही। 
मौसम विभाग ने कहा कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में जल का गर्म होना शुरू हो गया है और अल नीनो की स्थिति बनने की 90 प्रतिशत संभावना है, जो भारत में मॉनसून की बारिश को प्रभावित करती है।.
अल नीनो' की तीन साल बाद वापसी के आसार के बावजूद पश्चिमोत्तर क्षेत्र को छोड़कर देश में मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। . आईएमडी ने वर्षा ऋतु के लिए लंबी अवधि के पूर्वानुमान में कहा है कि प्रायद्वीपीय क्षेत्रों दक्षिण कर्नाटक और उत्तरी तमिलनाडु, राजस्थान और लद्दाख के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में जून में कम बारिश होगी. ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।