गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 जून, जिला कलेक्टर डिंडोरी के व्यक्तिगत प्रयास से दिनांक 17 जून दिन शनिवार को एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें डॉक्टर ममता भूषण मानसिक रोग विशेषज्ञ एम्स दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉक्टर ममता भूषण एपीएप्सी (मिर्गी) रोग निदान के संबंध में दिनांक 17 जून को कार्यशाला में उपस्थित होंगी एवं दिनांक 18 जून दिन रविवार को उत्कृष्ट ग्राउंड डिंडोरी में आयोजित शिविर में मिर्गी के रोगियों एवं अन्य मानसिक रोगियों का उपचार करेंगी।
इस संबंध में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिंडोरी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी ,समस्त बी आर सी शिक्षा विभाग को उपस्थित होने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिससे सभी उक्त कार्यशाला में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दें साथ ही विकास खंड स्तर पर चिन्हित मिर्गी तथा अन्य मानसिक रोगियों को अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें।