गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 11 जून,डिण्डौरी जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 2 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाडली योजना के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में लोगों को बताया गया। जिला मुख्यालय के हर वार्ड में लाडली बहना योजना कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा निकालकर महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया। जगह जगह महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर प्रदेश शासन की योजना का प्रचार प्रसार किया गया।
वार्ड नंबर 1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शबाना बेगम और सहायका केराबाई तथा वार्ड नंबर 2 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा उइके के द्वारा कलश यात्रा और रंगोली में अच्छा प्रदर्शन किया गया साथ शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया गया।
कलेक्टर के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे। कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर दीपोत्सव लोकगीत भजन कीर्तन नुक्कड़ नाटक सेल्फी रंगोली आदि का आयोजन किया गया । जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले में कुल 132304 आवेदन पंजीकृत किए गए थे। जिसमें 2100 आवेदनों पर आपत्तियां प्राप्त हुई और कुल 131500 स्वीकृति पत्र वितरित किए गए थे। प्राय सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और ग्राम पंचायतों तथा नगर परिषद में अक्षरसः कलेक्टर के आदेश का पालन किया गया।