राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 मार्च, विकासखंड डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला, जहां पर संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में केवाईसी का बहाना बता कर विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों से यह कहा जा रहा है, की आपका केवाईसी(आधार लिंक) नही हुआ है,अभी राशन कटौती करके ही दिया जायेगा! बिना केवाईसी वाला राशन बाद में मिलेगा, ऐसा बोलकर सेल्समैन (विक्रेता) दुर्गेश परस्ते के द्वारा पिछले 2 महीनों से सभी हितग्राहियों से राशन की कटौती की जा रही है! जब इस संबंध में विक्रेता से सवाल पूछा गया तो, विक्रेता द्वारा फूड इंस्पेक्टर आकाश तुरकर से मौखिक आदेश प्राप्त होना बताकर पल्ला झाड़ लिया गया! जबकि pds सिस्टम में ऑनलाइन चेक करने पर pos मशीन में शासकीय उचित मूल्य की दुकान मुड़िया कला में पहले की तरह ही पूरा आवंटन प्राप्त होना बताया जा रहा है! अगर किसी व्यक्ति का kyc नहीं हुआ है, तो pos मशीन मैं सेल्समैन के द्वारा पूरे राशन को क्यों घटाया जा रहा है,और जब प्राप्त पूरे आवंटन को pos मशीन में घटा कर दर्शाया जा रहा है, तो कटौती होने वाला राशन कहां जा रहा है! क्या यह खेल जिले की और भी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खेला जा रहा है, यह एक गंभीर जांच का विषय है! अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है!