गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 8 मार्च,डिंडोरी , जुनवानी स्कूल यौन शोषण मामला जिले से प्रदेश स्तर तक पहुंच गया। इस संबंध में जिले की कई संगठनों ने विरोध जताया था। भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद ,आदिवासी समाज,बजरंग दल सभी ने इस मामले पर खासा विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा था। इस मामले को जिले के सभी अखबारों ने भी प्रमुखता से उठाया था। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा भी मामले पर कड़ा विरोध जताया गया मामले पर चौतरफा विरोध होता देख प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया।
प्रीत राम राजपूत विकास खंड शिक्षा अधिकारी समनापुर को भी शासकीय कार्य में लापरवाही और महत्वपूर्ण बैठक में जानकारी होने के बाद भी अनुपस्थित रहने, तथा जांच में सहयोग न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
स्कूल में बच्चों से दबाव डालकर साफ सफाई का कार्य कराना और बिना उनकी मर्जी के उनको चर्च ले जाना जैसे घृणित कार्य भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा कराया जाता रहा है जिसकी जानकारी स्वयं वहां अध्यनरत बच्चों ने दी। इन सब मामलों को देखते हुए प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं मामला बच्चों के मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक प्रताड़ना, यौन शोषण का तो था ही धर्मांतरण का भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासन को संबंधित स्कूल प्रशासन पर भी कड़ी कार्यवाही करना चाहिए और स्कूल का संचालन प्रतिबंधित कर देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी संस्था द्वारा इस प्रकार के घृणित कार्य ना किए जा सके