शाहपुर में लाडली बहना योजना में केवाईसी के नाम पर मची लूट! - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर में लाडली बहना योजना में केवाईसी के नाम पर मची लूट!

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 22 मार्च, डिंडोरी से महज 13 किलोमीटर दूर बसे कस्बा शाहपुर  के कियोस्क सेंटरों  में लाडली बहना योजना में केवाईसी के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹30 की की जा रही है, वसूली,! गांव के भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा है, जिला प्रशासन के आदेशों की खुलेआम हो रही है, अवहेलना! जिम्मेदार साधे मौन! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडली बहना योजना में केवाईसी के लिए परेशान ग्रामीण महिलाओं से 30 - 30 रुपए की वसूली कियोस्क सेंटरों के धारकों के द्वारा की जा रही है, ग्रामीण महिलाओं के द्वारा बताया गया कि, पैसे नहीं देने पर हमारा काम नहीं कर रहे हैं, दिन - दिन भर बैठा के रखते हैं, और कहते हैं की यदि नेतागिरी करना है, तो हमारी दुकान से चले जाओ! कहीं और करवाओ जो फ्री में करता हो, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है,कि प्रत्येक कियोस्क सेंटर में छापामारी की कार्यवाही की जाए, एवं पैसे लेकर कार्य करने वाले कियोस्क धारकों  की दुकानों को सील किया जाए!  ताकि दूसरा कोई कियोस्क धारक ऐसा कार्य ना कर सके!