जिला टी बी फोरम की बैठक संपन्न, टी बी मुक्त मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला टी बी फोरम की बैठक संपन्न, टी बी मुक्त मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प,

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 मार्च,डिंडोरी। दिनांक 6 मार्च दिन सोमवार को जिला टी बी फोरम की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर विकास मिश्रा ने  8 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों  के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल हाई स्कूल को पावर सेंटर बनाया जा सकता है। जिन बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो ऐसे बच्चों पर भी फोकस डालने की बात कही। हॉट बाजारों में टीवी रोग पर आधारित प्रचार प्रसार के अलावा टीवी की बीमारी पर गाने के माध्यम से प्रचार प्रसार पर जोर डाला। इस गाने में क्षय रोग कैसे होता है उसके उपचार तथा यह बताया जाए कि यह बीमारी जानलेवा नहीं है इसका भी इलाज संभव है यह बताने का प्रयास किया जाए। दूर-दराज के गांव जैसे धुरकुटा और गौरा कन्हारी जैसे गांव में प्रचार प्रसार की बहुत आवश्यकता है। इस रोग से पीड़ित मरीज को स्वस्थ होने पर प्रोत्साहन स्वरूप कोई पुरस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी माध्यम से हम क्षय रोग की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार कर सकते हैं जैसे कि धर्मशाला में जाकर 10 मिनट की क्लास में डॉट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। नारे और स्लोगन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार हो सकता है। जिला स्तर के किसी ऐसे नागरिक को सेलिब्रिटीज बनाकर उनका दो 5 मिनट का वीडियो बना कर , चांड़ा में एफएम रेडियो के माध्यम से क्षय रोग की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार, किए जाने संबंधी निर्देश दिए। 23 मार्च से जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जगह जगह शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें घर घर जाकर डोर टू डोर के माध्यम से भी आसमान कार्ड बनाए जाएंगे। क्षेत्रों में मतदान केंद्रों को सेंटर बनाया जाएगा जिससे कि लोग आसानी से वहां तक पहुंच सके और आयुष्मान कार्ड बनवा सकें।
जिला टी बी फोरम की इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, सिविल सर्जन डॉ अजय राज, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विक्रम सिंह, दीपक फाउंडेशन से पंकज दुबे, आशीष सोनी सांसद प्रतिनिधि, विनोद कुमार यादव पिरामिड स्वास्थ्य, छत्र विजय सैयाम एसटीएस, रोहित चौबे डीसीसी डीएफ डिंडोरी, सुशील गवलेे एस टी एस टी यू शहपुरा, नंदलाल नागेश डीएच डिंडोरी, डीडीओ मनोज उरेती, सुशील लकडा,मो. जफर खान अधिवक्ता नीरज शर्मा, व्यवसाई विनोद जैन, तथा मीडिया की तरफ से गणेश पांडे उपस्थित रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।