जिले के आदिवासी समाज ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दिया ज्ञापन जुनवानी स्कूल यौन शोषण मामले में नहीं हो रही उचित कार्यवाही, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले के आदिवासी समाज ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दिया ज्ञापन जुनवानी स्कूल यौन शोषण मामले में नहीं हो रही उचित कार्यवाही,


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 7 मार्च,डिंडोरी। जुनवानी स्कूल के बहुचर्चित यौन शोषण मामले में जिले के आदिवासी समाज ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को  ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है डिंडोरी जिले के ब्लॉक अमरपुर के ग्राम जुनवानी में संचालित जे डी ई एस आवासीय स्कूल में राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम द्वारा छात्रावास में औचक निरीक्षण के दौरान छात्रावास में छात्राओं के द्वारा लंबे समय से शारीरिक शोषण एवं अत्याचार की गंभीर शिकायतें की जा रही है। छात्रावास में अधिकांश छात्राएं गरीब और आदिवासी समाज से है। जिनके साथ लंबे समय से अत्याचार और शोषण किया जा रहा है। परंतु अभी तक यह मामला किसी के संज्ञान में नहीं आया है। मामला राज्य बाल आयोग के सामने आने के बाद अलग तरह की शिकायतों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया इस पूरे मामले में पुलिस भी गंभीर दिखाई नहीं देती। पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा बयान जारी कर बताया गया 8 नाबालिग छात्राओं के साथ स्कूल के प्राचार्य पादरी नान सिंह यादव द्वारा मारपीट, अश्लील हरकतें करने के कारण उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 34, 354, 323 पास्को एक्ट की धारा 7, 8 और किशोर न्यायालय अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज की गई मुख्य आरोपी प्राचार्य पादरी नाम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही 3 की तलाश जारी है। इतना संगीन मामला होने के बावजूद पुलिस द्वारा प्राचार्य को रविवार के दिन ही थाने से जमानत दे दी गई। लंबे समय से जेडी ईएस स्कूल बिना अनुमति के संचालित हो रहा था जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है। इतने गंभीर मामले को भी कुछ लोगों के द्वारा राजनीतिक रंग दिया जा रहा है तथा कुछ लोगों के द्वारा स्वार्थ व आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है उन पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। साथिया भी निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जैसे कि जेडी ईएस स्कूल प्रबंधन,जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। इसके पहले भी इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।