भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,रविवार 26 मार्च,डिंडौरी जनपद थाना शाहपुर के अंतगर्त आने वाले चौरा- छिंदगाव में नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है।जिसमे पुल की आधार संरचना तैयार करने के लिये अवैध रूप से विस्फोटक का प्रयोग किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरा छिंदगांव में नदी पर ठेकेदार के द्वारा जो पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमे बिना परमिशन अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर ब्लास्टिंग की जा रही थी।जिसकी सूचना शाहपुर थाने में लगाते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मोके का मुआयना कर कार्यवाही को अन्जाम दिया।जानकारी के अनुसार मोके पर पुलिस को संतुष्टि पूर्ण कागज ठेकेदार द्वारा नही दिखाये गए।जिस के बाद शाहपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ड्रिल करने वाली टेक्टर एवं काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तार आदि जप्त करते हुए जांच कर रही है ।