नगर पंचायत डिण्डोरी द्वारा नगर में किये जा रहे आम जन की सुविधा से जुड़े कार्य गुणवत्ता हीन होने के चलते चंद दिनों में कबाड़ में तब्दील हो जाते है।
गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 4 मार्च,डिंडोरी नगर परिषद द्वारा सिविल लाइन त्रंबकेश्वर मंदिर के बाजू से आम जनता के मनोरंजन और बच्चों के खेलकूद के लिए एक गार्डन का निर्माण किया गया था। जिसमें हरे भरे पेड़ पौधों के साथ लोगों के झूलने के लिए झूले लगाए गए थे। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ और नगर परिषद द्वारा लगाए गए झूले जंग लग कर जगह-जगह से टूटने लगे साथ ही वहां पास में ही पेयजल सप्लाई हेतु पानी की टंकी बनी है जिससे सुबखार में पेयजल की सप्लाई की जाती है। लेकिन वहां पर आम जनता के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है।
आम जनता के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी बात नहीं है। पर रख रखाव के अभाव और गुडवत्ता के अभाव में जल्दी ही आम जन की सुविधाओं में जंग लग जाती है।यही हाल गार्डन में लगे झूलों का हुआ है ।जिसकी तरफ विभाग का ध्यान नहीं है।