राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 25 मार्च,जिला डिंडोरी / शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर,सरसवाही दुर्गा मंदिर मैं चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कलश यात्रा के साथ कथा का प्रारंभ व्यास पर आसीन मानस विदुषी जबलपुर से पधारे कथावाचक सुश्री गुरुप्रिया समर्थ, ने भक्तों को शिव पार्वती के विवाह की कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान शिव की बारात जब हिमाचल पहुंची तो माता पार्वती के माता पिता बारात में सम्मिलित भूत, प्रेत औघड़ को देखकर चकित रह गए।कथा मर्मज्ञ ने बताया कि माता पार्वती के विवाह में उनकी तरफ से उच्च कुलों के राजा-महाराजा शामिल हुए, लेकिन शिव की ओर से कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा था, क्योंकि वे किसी भी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। श्री राम कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान शिव और पार्वती विवाह का रोचक प्रसंग का व्याख्यान करते हुए कथावाचक ने कहा कि शिव दुनिया के सबसे तेजस्वी थे। वे पार्वती को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे। भगवन शिव एवं पार्वती की शादी में सभी देवी देवता और असुर भी वहां पहुंचे। जानवर, कीड़े-मकोड़े और सारे जीव उनके विवाह में उपस्थित हुए। यहां तक कि भूत-पिशाच भी उनके विवाह में बाराती बन कर पहुंचे,भगवान शिव एवं पार्वती के विवाह की कथा सुन पण्डाल में उपस्थित महिला, पुरुष भक्त श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के दौरान बीच-बीच में मनोहर गीत प्रस्तुत किया गया। शिव एवं पार्वती के विवाह की प्रस्तुति से पण्डाल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था।जबलपुर से पधारे कथावाचक सुश्री गुरुप्रिया समर्थ,महाराज संदीप सोदिया,सरपंच भीकम सिंह वरकडे,लल्ला यादव,पुष्प कुमार मार्को,श्याम सिंह मार्को,अमर सिंह वरकडे,धन सिंह मरावी,करण सिंह कुंजाम,बुद्धू मार्को,शरद मार्को,सुदर्शन परस्ते,संतराम मार्को, दीपचंद कुलस्ते,लोकमान,रामफल परस्ते,शिवनंदन कुशराम,समल मसराम,सहित ग्राम के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।