गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 24 मार्च,डिंडोरी। आज दिनांक 24 मार्च दिन शुक्रवार को शाम को लगभग 7:00 बजे आसमान में एक आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला आसमान में चांद के बिल्कुल नजदीक एक चमकीला तारा देखने को मिला।जिसे देखने के लिए घरों से लोग निकलकर उस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने लगे। जिसे देखकर किशोर कुमार और लता मंगेशकर के उस गीत की अचानक याद ताजा हो गई।
"चांद के पास जो सितारा है वो सितारा हसीन लगता है"जो फिल्म "स्वीकार किया मैंने" से लिया गया था।
अचानक लोगों की जुबान पर ना चाहते हुए भी वो सदाबहार गीत आ गया।