समग्र पोर्टल में समस्या के चलते ईकेवाईसी में करना पड़ रहा भारी मशक्कत का सामना - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

समग्र पोर्टल में समस्या के चलते ईकेवाईसी में करना पड़ रहा भारी मशक्कत का सामना

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट                           आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 24 मार्च,मध्यप्रदेश शासन द्वारा चालू की गई महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए समग्र ईकेवाईसी कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लगातार मेंटेनेंस के कारण समग्र पोर्टल ऊपर से बंद कर दिया जाता है जिसके कारण समग्र ईकेवाईसी में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पोर्टल चालू होने के बाद भी सरवर में एरर समस्या के कारण भी ई के वाई सी नहीं हो पा रहा। वहीं दूसरी ओर कई जगहों से गुपचुप पैसे लेकर केवाईसी करने की शिकायतें भी आ रही है जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल केवाईसी करने में सबसे बड़ी समस्या सर्वर की आ रही है। लगातार कई दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण केवाईसी नहीं हो पा रही। हालांकि ऑनलाइन केवाईसी पूरे प्रदेश में होने के कारण सरवर पर लोड अधिक है जिसके कारण समस्या आती है। बीच-बीच में पोर्टल मेंटेनेंस के कारण बंद कर दिया जाता है। जिसकी सूचना पोर्टल में स्पष्ट दिखाई देती है और पोर्टल चालू होने के बाद भी सर्वर डाउन हो जाने के कारण समस्या आती है। लेकिन इस समस्या का निराकरण संबंधित विभाग को करना चाहिए तभी अधिक से अधिक हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा अन्यथा केवाईसी ना हो पाने की स्थिति में लाभ मिलने का प्रश्न ही नहीं उठता।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।