गणेश पाण्डे की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 24 मार्च,मध्यप्रदेश शासन द्वारा चालू की गई महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए समग्र ईकेवाईसी कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लगातार मेंटेनेंस के कारण समग्र पोर्टल ऊपर से बंद कर दिया जाता है जिसके कारण समग्र ईकेवाईसी में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पोर्टल चालू होने के बाद भी सरवर में एरर समस्या के कारण भी ई के वाई सी नहीं हो पा रहा। वहीं दूसरी ओर कई जगहों से गुपचुप पैसे लेकर केवाईसी करने की शिकायतें भी आ रही है जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल केवाईसी करने में सबसे बड़ी समस्या सर्वर की आ रही है। लगातार कई दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण केवाईसी नहीं हो पा रही। हालांकि ऑनलाइन केवाईसी पूरे प्रदेश में होने के कारण सरवर पर लोड अधिक है जिसके कारण समस्या आती है। बीच-बीच में पोर्टल मेंटेनेंस के कारण बंद कर दिया जाता है। जिसकी सूचना पोर्टल में स्पष्ट दिखाई देती है और पोर्टल चालू होने के बाद भी सर्वर डाउन हो जाने के कारण समस्या आती है। लेकिन इस समस्या का निराकरण संबंधित विभाग को करना चाहिए तभी अधिक से अधिक हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा अन्यथा केवाईसी ना हो पाने की स्थिति में लाभ मिलने का प्रश्न ही नहीं उठता।
Home
Unlabelled
समग्र पोर्टल में समस्या के चलते ईकेवाईसी में करना पड़ रहा भारी मशक्कत का सामना
समग्र पोर्टल में समस्या के चलते ईकेवाईसी में करना पड़ रहा भारी मशक्कत का सामना
Share This
About Editor In Chief