भगतसिंह के शहादत दिवस पर आशाओं ने लिया हडताल जारी रखने का संकल्प - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भगतसिंह के शहादत दिवस पर आशाओं ने लिया हडताल जारी रखने का संकल्प

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट,
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 34 मार्च,केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अमानवीय शोषणा के खिलाफ, जीने लायक वेतन की मांग को लेकर  आशा ऊषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज  23 मार्च को शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहादत दिवस पर " आशा ऊषा आशा सहयोगियों ने प्रदेश भर में न्यायपूर्ण वेतन मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.
     इस दौरान आशा  उषा आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश (सीटू ) ने प्रदेश भर की आशा उषा एवं पर्यवेक्षकों से अपने  जिले में आंदोलन स्थल पर एकत्रित होकर  सामूहिक रूप से "न्यायपूर्ण वेतन मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया. इस दौरान यूनियन की जिला अध्यक्ष /महासचिव..जानकी सोनी ,मीरा काशिया.ने सभी आशा एवं पर्यवेक्षकों को संकल्प दिलाया.
" इस दौरान आशा एवं पर्यवेक्षकों ने आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण काम कर रही और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ग्लोबल हेल्थ लीडर के 6 अंतर्राष्ट्रीय अवार्डाे से सम्मानित आशा- ऊषा एवं पर्यवेक्षकोंं के प्रति सरकार के अनुचित, अवैधानिक, अन्यायपूर्ण एवं अमानवीय रवैये के खिलाफ दृढता के साथ संघर्ष जारी रखने का भी संकल्प लिया गया.  इसी के साथ संंकल्प में आशा एवं आशा पर्र्यवेक्षक ने वेतन वृद्धि के साथ कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन एवं भविष्य निधि, ईएसआई, पेंशन, ग्रेच्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ हासिल होने तक अपना संघर्ष जारी रखने, संयुक्त मोर्चा के सभी आंदोलनों को जिले में पूरी ताकत से सफल बनाने का भी संकल्प लिया गया.
      गुरुवार अनिश्चितकालीन हडताल के 9 वें दिन संकल्प दिवस के दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व.. चमन गवले.. मालती लारिया,  भारती सैयाम, जानकी राव, सविता राय ,देवकी, ब्रजवती, कमला बघेल,सरोजनी,ईश्वरी,रानू,अग्रवाल,तृप्ति गोमती आदि ने किया.

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।