गोयरा रैयत के बैगा परिवार की पीड़ा को समझा-मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने, "राष्ट्रीय मानव गंदा पानी पीने को मजबूर - सूरज ब्रम्हे - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

गोयरा रैयत के बैगा परिवार की पीड़ा को समझा-मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने, "राष्ट्रीय मानव गंदा पानी पीने को मजबूर - सूरज ब्रम्हे

सरकार नल-जल योजना के नाम पर दे रही है करोड़ों रुपिया -सूरज ब्रम्हे - राष्ट्रीय संगठन महासचिव मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग
सूरज ब्रम्हे राष्ट्रीय संगठन महासचिव मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने डिण्डोरी जिले के बैग जनजाति की दशा पर खेद वयक्त करते हुए प्रशासन और जनप्राधिनिधियो को आडे हाथो लिया

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 12 मार्च, मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सूरज ब्रम्हे ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि डिंडोरी जिले के जिला प्रशासन को निर्देशित कर  डिंडोरी विकास खंड के ग्राम पंचायत पौंडी माल गोयरा रैयत में निवासरत बैगा जन जाति के लिए पीने के पानी की व्यवस्था किया जाये। ब्रम्हे ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार नल -जल योजना के माध्यम से घर - घर  स्वक्ष जल पहुंचाने के लिए योजना बनाई है। जिससे गांव-गांव तक घर-घर तक स्वच्छ जल पहुंच सके। किन्तु डिंडोरी जिले के डिंडोरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पौंडी माल गोयरा रैयत के सैकड़ो बैगा जन - जाति के लोग आज भी एक गंदे झिरिया से गंदा पानी पीने को मजबूर है। ग्राम वासियों के द्वारा अनेकों बार जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया किन्तु आज तक किसी ने भी इस समस्या से निजात नही दिलाया। जबकि सरकार ने बैगा जन -जाति को राष्ट्रीय मानव का दर्जा दिया हुआ है और उनकी सुख-सुविधा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपिया स्वीकृत करती है। किन्तु उनके विकास और उत्थान के लिए स्वीकृत राशि का चंद लोगों द्वारा बंदरबाट कर दिया जाता है और यही कारण है कि आज भी बैगा जन-जाति का विकास नही हो पा रहा है। इन्ही चन्द लोगों के कारण आज बैगा जन-जाति विलुप्त होने की कगार पर है। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सूरज ब्रम्हे ने मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री से मांग की है कि डिंडोरी जिला प्रशासन को निर्देशित कर डिंडोरी जिले के डिंडोरी विकास खण्ड ग्राम पंचायत पौंडी माल के गोयरा रैयत में निवासरत बैगा जन-जाति के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाये। 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।