ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14मार्च, डिंडोरी के महेंदवानी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत में बताया कि दनदना जलाशय में नहर कार्य हेतु लगभग 10 वर्ष से अधिक हो गए हैं लेकिन जलाशय की नहर आज भी टूटी-फूटी हैं ग्रामीणों की मांग है कि जीरो से ग्राम भुरका तक सर्वे कराकर नहर का निर्माण कार्य कराया जावे और उक्त जलासय से प्रतिवर्ष कृषकों को पानी उपलब्ध कराया जाए किसान पानी के लिए जूझ रहे हैं और जलाशय से आज तक पानी नहीं मिला है जबकि जलासय का निर्माण कार्य 10 से 15 वर्ष पहले हो हुआ था।