ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 28 मार्च डिंडोरी घाना घाट के पास नर्मदा किनारे रह रहे बाबा के ऊपर ग्रामीणों ने शराब पीकर महिलाओं के साथ गंदी हरकत करता है और महिलाओं का नर्मदा नदी में स्नान करने वालों की वीडियो बनाता है । जिसे ग्रामीणों ने बाबा की बोरी बिस्तर सहित उनके तमाम डेरा कुंडलियों को उठाकर कोतवाली लाया गया है और लिखित शिकायत दी है कि बाबा को यहां ना रहने दिया जाए बाबा की आदत अच्छी नहीं है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को कुटिया में रुकने नहीं देता है उन्हें डरा धमका कर भगा देता है और खुद शराब के नशे में मस्त रहता है। बताया जा रहा है कि लगभग बाबा 2 वर्षों से नर्मदा किनारे कुटिया को कब्जा कर रखा था।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार के बाबा को जिले में नहीं रहने देना चाहिए।