भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 7 मार्च,डिंडोरी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज दिनांक 07/03/23 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं समिति के शासकीय व अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। समिति की कार्ययोजना में कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। पुलिस को भी निर्देश दिये गये की सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।
बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान व उनके सुधार से संबंधित कार्य, दुर्घटना के कारणों की पहचान व सभी सड़क अभियांत्रिकी उपायों की समीक्षा की गई ।
समिति द्वारा आईरेड प्रोग्राम के तहत विभागों में समन्वय स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं। समिति द्वारा समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम, नगर पंचायत सीएमओ डिंडोरी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी , सीएमएचओ, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक गिरिवर उइके , अशासकीय सदस्य एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।