गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 19 मार्च, नई दिल्ली में 18 मार्च से 19 मार्च तक दो दिवसीय Global Millets "Shri Anna" Conference का आयोजन किया गया। उक्त कांफ्रेंस का शुभारभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिंडोरी जिले की सुश्री लहरी बाई से भेंट की। उन्होंने Millets "Shri Anna" को लेकर किए गए कार्य की सराहना की।
उक्त कांफ्रेंस में जिले के एफपीओ बैगाचक महिला किसान उत्पादक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की सहभागिता भी रही। पीएमओ ऑफिशियल्स और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने हमारे स्टॉल का अवलोकन किया, जिन्होंने एफपीओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत प्रशंसा की है।ज्वार, बाजरा, कोदो आदि मोटे अनाजों को अंग्रेजी में सम्मिलित रूप से 'मिलेट' कहते हैं। ये सभी छोटे आकार के बीज वाली घासें हैं किन्तु विश्व भर में बहुत प्राचीन काल से इनकी अन्न के रूप में या चारे के रूप में खेती होती चली आयी है। इनमें से अधिकांश प्रजातियाँ पैनिसी समूह की हैं।
सम्मेलन में कृषि उपसंचालक अभिलाषा चौरसिया, एसडीओ सीआर अहिरवार भी डिंडौरी से लहरी बाई के साथ दिल्ली गए हुए हैं। गौरतलब है कि जिले के बैगा चेक क्षेत्र निवासी लहरी बाई द्वारा विलुप्त हो रहे मोटे अनाज के 50 से अधिक प्रजाति के बीज संरक्षित कर बीज बैंक तैयार किया है। इस बैंक से वे किसानों को बीज उपलब्ध कराती हैं, जिससे जिले में मोटे अनाज का उत्पादन भी बढ़ रहा है।