ग्राम सामुदायिक स्तरीय एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम सामुदायिक स्तरीय एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 मार्च, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंर्तगत  सहयोगी प्रशिक्षण प्रदाता संस्था सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड  के तत्वाधान में एक दिवसीय आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन पूर्व में प्रशिक्षित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा नल जल योजना के संचालन संधारण हेतु चयनित स्व सहायता समूह के सदस्यों का क्षमता संवर्धन   होटल " नर्मदा इन एवं मनीषा होटल " में  आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम में  डिंडोरी, समनापुर, अमरपुर, करंजिया विकासखंड  से कुल 10 ग्राम से 52 प्रतिभागियों को पुनः विषय विशेषज्ञों द्वारा नल जल योजना के सुचारू रूप से संचालन संधारण हेतु आवश्यक गतिविधियां एवं समस्याओं से निपटने हेतु समाधान कैसे किया जाए, नल जल योजना के मरम्मत कार्य में समिति की भूमिका, योजना से  आय व्यय का लेखा संधारण, जल जनित बीमारी और उसके निदान ,जल गुणवत्ता परीक्षण की विधि को विस्तार से पीपीटी, समूह परिचर्चा, वीडियो एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से साझा किया गया । इसके उपरांत प्रत्येक ग्रामसमिति द्वारा चार्ट पेपर के माध्यम से अपने ग्राम की योजना की यथा स्थिति  जानकारी को  साझा किया गया, साथ ही योजना में सुधार एवं बेहतरी के लिए सामूहिक परिचर्चा की गई। पाइप लाइन नल कनेक्शन , गंदला जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन विषय पर भी समूह चर्चा हुई साथ ही  सफलता की कहानी प्रतिभागियों द्वारा साझा की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला समापन अवसर पर शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री द्वारा सभी ग्राम समिति के साथ संबंधित समस्या के तत्काल निदान हेतु चर्चा की गई, साथ ही सामूहिक भागीदारी एवं जन सहयोग के साथ मिशन को जन आंदोलन बनाने का संदेश जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पीएचई विभाग से  राजेश गौतम सहायक यंत्री, बाल मुकुंद परस्ते, इंद्रपाल प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, प्रकाश चौहान के साथ कार्ड संस्था की टीम मौजूद रही।