जुनवानि में संचालित जेडीईएस स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुये दुर्व्यवहार की महिला कांग्रेस नेउच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग कि - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जुनवानि में संचालित जेडीईएस स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुये दुर्व्यवहार की महिला कांग्रेस नेउच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग कि

आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 11 मार्च,विगत दिनों डिंडोरी के अमरपुर विकास खंड में जुनवानि में संचालित जेडीईएस स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुये दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  के निर्देश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डिंड़ौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम एवं शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी के मार्ग दर्शन पर मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल आज पीड़ित बच्चियों के परिवार जन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं हरसंभव मद्द का आश्वासन दिया तथा जिला कलेक्टर विकास मिश्रा से भेंट कर पीडितों के संदर्भ में चर्चा किया एवं उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच की मांग कि गई वहीं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी साहू  के नेतृत्व, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डिंड़ौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी उपस्थिति में, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के द्वारा डिंड़ौरी जनपद के क्षेत्र क्रमांक 3 की जनपद सदस्य ममता मरावी, अनिता परस्ते को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई, विधायक निवास डिंड़ौरी में महिला कांग्रेस की महिलाओं के द्वारा होली का कार्यक्रम रखा गया सभी महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी,  इस अवसर पर लक्ष्मी बाई ठाकुर, सगनी बाई उद्दे, रूकमणि बाई, करंजिया ब्लाक अध्यक्ष मोहवती यादव, गाड़ासरई ब्लाक अध्यक्ष सुमंत्री आयाम, बजाग ब्लाक अध्यक्ष कौशल्या कुशराम, तृप्ति परस्ते, भोपाल से आई हुई यशोदा पांडे, शहाना हसन, वीरा बाई, किरण ठाकुर, वृंदा परस्ते, गुलबसिया बाई, सलमा अली, रितू पेंद्रो,रामजी साहू, अमित गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष विक्रमपुर एवं अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहीं!

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।