गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 28 मार्च,डिंडोरी। राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना 25 मार्च से शिविर लगाकर फार्म भरना प्रारंभ हुआ है। आज दिनांक 27 मार्च को शिविर का तीसरा दिन था। वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 5 तक के हितग्राहियों के लिए इमली कुटी में जो शिविर लगाया गया था। उस शिविर में शाम 4:00 बजे तक मात्र 15 हितग्राहियों के फार्म जमा हुए। जिस उत्साह के साथ आधार सुधार केंद्र में भीड़ देखी जा रही है उसके मुकाबले में शिविरों में फार्म भरने वालों की भीड़ नाममात्र ही रहती है आखिर इसका कारण क्या है? लोगों में जानकारी का अभाव, या फिर पोर्टल की समस्या । हालांकि आधार सुधार केंद्र में 80% भीड़ ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों की रहती है जिनके आधार अपडेट नहीं हुए हैं।प्रोर्टल में के वाई सी अपडेट की स्थिति जानने के लिए विकल्प दिया गया है जो काम ही नहीं कर रहा है इस समस्या के कारण के वाई सी की स्थिति का सही पता ही नहीं चल पा रहा।